सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने आमिर खान की जबरदस्त फिल्म दंगल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। राहुल ने कहा कि वे जिन फिल्मों को देखने की इच्छा रखते हैं उनमें आमिर खान की फिल्म दंगल सबसे ऊपर है।

ढोलकिया ने कहा कि दंगल फिल्म को मैं जरूर देखना चाहूंगा। और समय मिलते ही मैं यह फिल्म जरूर देखूंगा। राहुल ढोलकिया रईस को लेकर अभी काफी व्यस्त रहे हैं और यह लाजिमी भी है। इस फिल्म के लिए राहुल ने काफी मेहनत की है और यह राहुल की अभ तक सबसे बड़ी फिल्म भी है। वैसे राहुल ढोलकिया ने रईस जिस तरह से बनाई है, उसकी काफी सराहना हो रही है और सभी ने उनके निर्देशन की तारीफ की है। रईस बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अब ढोलकिया निश्चित रूप से अपनी मेहनत से खुश होंगे।
रईस की कामयाबी के साथ ही राहुल ने आमिर की फिल्म दंगल की भी प्रशंसा कर दी है। निश्चित रूप से वे थिएटर में जाकर दंगल और साथ में अपनी फिल्म रईस भी देखना चाहते हैं ताकि वे नजदीक से अनुभव कर सकें कि दर्शक उनकी फिल्म पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।