साउथ के सुपरस्टार और हम सबके चहेते नागार्जुन के बड़े बेटे और साउथ के बड़े स्टार नागा चैतन्य अक्किनेनी ने सगाई कर ली है। आपको बता दें कि नागा ने जिस एक्ट्रेस से सगाई की है उसका नाम है समांथा रूथ प्रभु। समांथा साउथ की बड़ी हिरोइनों में से एक हैं। और सबसे दिलचस्प यह कि वो एक फिल्म में अपने होने वाले ससुर यानी नागार्जुन की मां का रोल कर चुकी हैं।
जी हां, नागार्जुन की मां का रोल कर चुकीं समांथा ही कर रही हैं उनके बेटे नागा से शादी। आपको बता दें कि खुद सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने ट्विट में लिखा है कि मेरी 'मां' ही अब मेरी बेटी है। आपको यह जानना जरूरी है कि सन् 2014 में आई फिल्म मनम में समांथा रुथ नागार्जुन की मां के किरदार में थीं। उस फिल्म में तीन पीढियों को दिखाया गया था और फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया।
समांथा और नागा चैतन्य दोनों ही एक-दूसरे को पिछले आठ साल से डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों इस बात को 2016 में कबूल किए और अब दोनों ने ही सगाई कर ली है। दोनों ही साउथ के स्टार हैं और इनकी फिल्मों के दीवाने खूब हैं। और सभी चाहते थे कि दोनों शादी के बंधन में बंधे।