Posted by rajusingh in
Filmy Baba
January 30, 2017
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अक्सर तमाम तरह के आरोप लगते रहते हैं। कभी कॉस्टिंग काउच तो कभी अन्य आरोप। इस बार फिल्म इंडस्ट्री की काफी बड़ी हिरोइन और जॉली एलएलबी पार्टी 2 के जरिए अक्षय कुमार के साथ बडे पर्दे पर आ रही हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड पर जबरदस्त आरोप लगाए हैं।

हुमा ने सीधा आरोप लगाया और कहा कि अगर मैं ये कहूं कि बॉलीवुड में पक्षपात नहीं होता तो यह झूठ होगा। हुमा ने कहा कि यह सच्चाई है कि इस इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद चलता है। हालांकि हुमा ने साफ किया कि बॉलीवुड में सब कुछ सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा भी कि यहां लोग मेहनती हैं और अपने काम को लेकर जुनूनी भी हैं। लेकिन हुमा ने माना कि बावजूद इसके अगर बॉलीवुड में आपकी जान पहचान है तो यह काम और आसान हो जाता है।