अनुराग कश्यप की फिल्म उड़ता पंजाब पर सेंसर की कैंची फिर चल गई है। अनुराग से सेंसर की पुरानी दुश्मनी है। उनकी कई फिल्में सेंसर की आंखों को चुभती रही हैं। पर, सिर्फ अनुराग ही नहीं बल्कि सेंसर ने बंगाली फिल्म गांडू सहित कई फिल्मों को तो रिलीज तक नहीं होने दिया। या कई को कई कांट-छांट के बाद जाकर कहीं मौका मिला पर्दे पर आने का। इन फिल्मों पर सेंसरशिप को लेकर तमाम बहसें होती री हैं। कई बार तो भईया सोशल साइट्स पर जमकर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते रहे हैं। हालांकि कई बार तो सेंसर के कान पर जूं नाही रेंकता रहा है। पर, कई बार मजबूरी में उसे पीछे भी हटना पड़त है। अब जइसे इस बार उड़ता पंजाब में ही देख ल्यो..। हाईकोर्ट का आदेश पड़ा तो बस एके कट पर जारी कर दिए फिलिम। पर, स्याला सब फिलिमवा को कहां अइसा मौका मिल पावत है। तभिए तो अभी तक कई फिल्में रिलीजे नाही हो पाईं।
आगे की स्लाइड में पढ़िए किन फिल्मों पर सेंसर ने कर दी नजरें टेढीं...और छीन ली आपसे मस्ती...