बसपा सुप्रीमो मायावती को चुनौती देने वाली बीजेपी नेता और यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह को बीजेपी ने आखिरकर टिकट दे ही दिया।
बीएसपी को चुनौती देने के बाद ही स्वाति सिंह का कद पार्टी में काफी बढ़ गया था और स्वाति को सीधे महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया था। और उसके बाद ही यह अटकलें तेज हो गई थीं कि इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट जरूर मिलेगा। और अब पार्टी ने उन पर जबरदस्त भरोसा दिखाया है और उन्हें लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया है।
आपको बता दें कि स्वाति सिंह के पति और बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद ही यह मामला गरमाया था। और बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन इसी दौरान जो नारे लगे वे स्वाति सिंह और उनकी बेटी के बारे में काफी आपत्तिजनक नारे थे।
ऐसे में इस नारे के खिलाफ स्वाति सिंह भी सड़क पर उतर गईं और उस समय ऐसा हुआ कि दयाशंकर सिंह के बयान के कारण बैकफुट पर गई बीजेपी को अचानक स्वाति सिंह के रण में उतरने से संजीवनी मिल गई। फिर क्या एक तरफ जहां बयान से बचने के लिए पार्टी ने दयाशंकर सिंह को निष्कासित किया था, उसी पार्टी में उनकी पत्नी का ओहदा बढ़ गया।
स्वाति सिंह भी उस बयान के बाद रातों रात राजनीतिक गलियारे में एक परिपक्व नेता के रूप में उभर कर आईं। उनके बयानों और बोलने के लहजे ने उनमें बीजेपी को संभावना दी और बीजेपी ने उन्हें आगे कर दिया। और वहां से ये लड़ाई बीजेपी के लिए आसान हो गई।
ऐसे में स्वाति सिंह का कद बढ़ा और अब उन्हें टिकट मिल गया है। स्वाति सिंह इस बार जीत पक्की कर अपना कद बीजेपी में और ऊंचा कर सकती हैं।