वर्दी से प्यार करने वाले एक फौजी की कहानी है ये। ये कहानी है सुबेदार रतन सिंह की जिसे हर कोई बेइंतहा प्यार करता है। रिटायरमेंट के बाद भी वो सुबेदार रतन सिंह वर्दी को खुद से अलग नहीं कर पाते। ये एक दादा और पोती की देशभक्ति से भरी मासूम कहानी है। रिटायरमेंट के बाद भी रतन सिंह हर रोज वर्दी में होते हैं। आप सोच रहे होंगे कि रिटायरमेंट के बाद भी हर रोज वर्दी क्यूं ? तो हम आपको बता दें कि यही इस फिल्म की क्लाइमैक्स है तो इसका जवाब तो फिल्म देखने पर मिलेगा।
इस शॉर्ट फिल्म का नाम है शूरवीर। फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है जितेंद्र पवार ने। जितेंद्र अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ट्रिप टू भानगढ़-एशियाज मोस्ट हॉंटेड प्लेस फिल्म को निर्देशित कर बॉलीवुड में चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में बनाई और इसी कड़ी में उनकी ये शॉर्ट फिल्म है शूरवीर। खुद जिंतेंद्र के मुताबिक यह फिल्म देश के फौजियों को समर्पित फिल्म है। उनके जज्बे को सलाम करती ये शार्ट फिल्म है और इसके जरिए वतन से प्यार करने वाले फौजियों की एक मासूम सी कहानी कही गई है।
कोई छह-सात मिनट की इस शार्ट फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं मोहित बघेल। मोहित बॉलीवुड में अब किसी परिचय के मोहताज नहीं। रेड्डी फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने के बाद मोहित इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके हैं और अब उन्होंने एक्टिंग के साथ ही इस क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।

बॉलीवुड अभिनेता पुनीत इस्सर इस शार्ट फिल्म में मुख्य किरदार मे हैं और उनके साथ हैं अनन्या। फिल्म को प्रोड्यूस किया है डॉ. अनिल मुरारका और मनीषा मुरारका, एम्पल मिशन इवेंट्स एंटरटेनमेंट एंड मोर एलएलपी और की एंड का फिल्म्स प्राइवेट की गुरप्रीत कौर चड्ढा ने। फिल्म के डीओपी हैं जय शेट्टी। एडिटर हैं प्रशांत सिंह राठौर, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शांतनु चतुर्वेदी हैं तो संगीत दिया है वेद गौरव शर्मा ने। 26 जनवरी को पहली बार इसकी स्क्रीनिंग मुंबई में हुई तो सभी ने इसकी तारीफ की। जल्द ही यह फिल्म यूट्यूब पर होगी।