यूपी में भाजपा की मुश्किलें विधानसभ चुनाव में बढ़ सकती है। पूर्वांचल की सीटों पर दबदबा रखने वाले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बागी हो सकते हैं। कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी ने पूर्वांचल की 64 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर बीजेपी को सख्त संदेश दे दिया है।
दरअसल, माना जा रहा है कि आदित्यनाथ को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में जगह न देना और उन्हें सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाने के कारण हिंदू युवा वाहिनी नाराज है। वाहिनी को लग रहा है कि उनके संस्थापक और पूर्वांचल के दबदबा रखने वाले सांसद योगी आदित्यनाथ को पार्टी महत्व नहीं दे रही है।
यह भी कहा जा रहा है कि आदित्यनाथ ने पार्टी को 10 उम्मीदवारों की लिस्ट दी थी लेकिन पार्टी ने सिर्फ दो ही को टिकट दिया। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद आदित्यनाथ को केंद्रीय मंत्री नहीं बनाए जाने से भी नाराजगी है। हालांकि अभी इस बारे में योगी आदित्यनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं है।