बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म रईस लगातार बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर रही है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। अब इस फिल्म ने सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है।
जी हां, चौंकिए नहीं। आपको बता दें कि 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे के दिन पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म जय हो ने 26.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं रईस ने इसी दिन 26.30 करोड़ की कमाई की है। हालांकि रईस की कमाई सलमान खान के जय हो फिल्म की कमाई से कुछ ज्यादा नहीं है लेकिन रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड होता है और यह रिकॉर्ड इस बार शाहरूख के खाते में आया है।
शाहरूख की फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। हालांकि शाहरूख के सामने अभी सलमान के सुल्तान और फिर आमिर की दंगल के पहाड़ जैसे रिकॉर्ड को तोड़ने की भी चुनौती है। उधर, दंगल लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है और देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आमिर ने दंगल के जरिए अपने ही पिछली फिल्म पीके की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।