ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। इस बार सीधे बड़ा हमला करते हुए ओवैसी ने कहा है कि विदेशी दाढ़ी वालों से इतना प्यार करते हैं मोदी जी तो फिर देश के दाढ़ीवालों के प्रति क्यों नहीं प्यार दिखाते। ओवैसी ने ऐसा क्यूं कहा है निश्चित रूप से आप जानना चाहेंगे।
तो हम आपको बता दें कि ओवैसी ने ऐसा इसलिए कहा है कि अभी अबू धाबी के प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत के दौरे पर जब पहुंचे तो पीएम मोदी ने खुली बांहों से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था। मोदी ने जिस तरह से प्रिंस को गले लगाया और बार-बार गले लगाकर प्यार जताया उसी बात पर ओवैसी की तरफ से यह तंज था।
ओवैसी का इशारा देश के मुसलमानों की तरफ था। अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा में ओवैसी ने कहा कि हमें निश्चित रूप से अपने मेहमानों का स्वागत करना चाहिए। प्रिंस का स्वागत भी ऐसे ही किया जाना चाहिए था लेकिन देश के 'दाढ़ीवालों' के प्रति भी यह प्रेम दिखाना चाहिए।