रियल कहानियों पर आधारित कई फिल्में आई हैं लेकिन ये पहली बार हो रहा है कि जिस रियल हीरो की ये कहानी है, वो खुद इस फिल्म का हीरो भी बनकर आ रहा है। यानी अपने कैरेक्टर को खुद वो रियल हीरो निभा रहा है। वो भी तब जब वो ठीक से देख और सुन भी नहीं सकता। ऐसे में इस फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ जाती है।
तो इस दिलचस्पी को बढ़ाए रखिए क्यूंकि जल्द ही ये फिल्म यानी अजब सिंह कि गजब कहानी रीलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि 17 फरवरी को यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव, यशपाल शर्मा और अपनी धांसू कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे विकास गिरी भी हैं। फिल्म के निर्देशक हैं ऋषि मिश्रा और प्रोड्यूसर हैं बिनोद कुमार सिंह।
फिल्म की कहानी है ये
फिल्म की कहानी जमशेदपुर के निशक्त आयकर आयुक्त अजय सिंह के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है। उनकी सच्ची संघर्ष गाथा को कहानी में पिरोकर फिल्म के जरिए सामने लाया जा रहा है। फिल्म प्रोड्यूसर्स के आग्रह पर खुद अजय सिंह इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हुए। दरअसल, इस फिल्म के जरिए लोगों को प्रेरित करने की कोशिश की गई है कि शारीरिक अक्षमता कभी भी आपके जीवन की सफलता में बाधक नहीं हो सकता। अगर आपके भीतर जज्बा है तो फिर आपकी जीत सुनिश्चित है। क्यूंकि अपने जीवन के इस सफल यात्रा के महानायक आप खुद हैं।
सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्मों का दौर लौटा है और इस तरह की प्रेरित करती कहानियों को सामने लाना निश्चित ही काबिलेतारीफ है। इसकी प्रशंसा इसलिए भी जरूरी है कि आज के समय में जबकि हर कोई मसाला फिल्मों की तरफ भाग रहा है अधिक कमा्ई के लिए वहां इस तरह की फिल्में समाज का न सिर्फ बेहतर मार्गदर्शन करती हैं बल्कि उन हीरोज को सामने लाती हैं जो वास्तव में हीरो हैं और जिनका वास्तव में समाज के हित में काफी योगदान है और जिनकी कहानियां अब तक सामने नहीं आ पाई हैं।