बॉलीवुड में शाहरूख खान और करण जौहर का याराना किसी से छिपा नहीं है। वे दोनों पक्के दोस्त हैं और ये दोस्ती हर मंच से साफ दिखती है। ऐसे में जब यार की फिल्म रीलीज हो तो दूसरा यार चुप कैसे रह सकता है। जी हां, शाहरूख खान की फिल्म रईस रीलीज हुई है।
देश भर से इस फिल्म की खूब सराहना हो रही है। हर कोई कह रहा है वाह शाहरूख तुम तो छा गए। शाहरूख की एक्टिंग की जबरदस्त सराहना हो रही है और माना जा रहा है कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट होगी। ऐसे में करण जौहर ने भी ट्विट पर प्रतिक्रिया दे दी है। करण जौहर ने अपने दोस्त शाहरूख को उनकी इस फिल्म के लिए बधाई दी है।
जमकर तारीफ की है और लिखा है सुपरहिट। पैसा वसूल। जाहिर है करण जौहर ने फिल्म को समर्थन दे दिया है। वैसे भी यह फिल्म है ही ऐसी की कोई भी इसकी तारीफ करे। फिर करण जौहर तो शाहरूख के सबसे खास यार हैं।