बॉलीवुड की बेस्ट हिरोइनों में शुमार दीपिका पादुकोण ने शादी के सवाल पर एक बड़ा बयान दे दिया है। उनके बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है और उसके कई मायने लगाए जा रहे हैं कि आखिर दीपिका ने ये बयान क्यूं दिया है। कुछ लोगों को दीपिका का यह बयान चौंकाने वाला लग रहा है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि अरे यार ये सिर्फ एक प्रतिक्रिया है,इसमें ऐसा कुछ विशेष नहीं है।
खैर, तो आपको बता दें कि दीपिका ने क्या कहा। दरअसल, जब दीपिका से शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कहा-मुझे नहीं लगता कि शादी का उम्र से कोई लेना देना है। जाहिर बात है कि फिल्म इंडस्ट्री में वैसे भी तमाम एक्टर और एक्ट्रेस काफी उम्र बीत जाने के बाद ही शादी करते हैं। कई तो अब तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं और सभी अपने करिअर को आगे बढ़ाने के चक्कर में ऐसा करते है |
हालांकि कई ऐसे भी एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साफ किया कि नहीं दोनों ही उनके लिए महत्व रखता है और उन्होंने समय से शादी की और फिर इंडस्ट्री में भी दूसरी पारी शुरू की और सफल भी रहे। हालांकि ये अपनी-अपनी सोच है और दीपिका की सोच यही है कि इसका उम्र से कोई भी लेना देना नहीं है। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ द जेंडर केज रिलीज हो चुकी है। इसमें वे हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।