Posted by rajusingh in
राजनीति
January 25, 2017
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हो गई है। और इस बातचीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए आफत वाली बात भी है। ये हम क्यूं कह रहे हैं आगे पढ़ लीजिए आप खुद ही। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी से लंबी बातचीत की। और इस बातचीत में सबसे अहम रहा है आतंकवाद का मुद्दा। दोनों ही देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी रूख साफ कर दी है। यही वजह है कि लगातार आतंकवाद को पोसते आ रहे पाकिस्तान के लिए अब आफत की बात हो सकती है। उसे खुद में सुधार करना पड़ सकता है। उसे आतंकवाद पर अब अंकुश लगाना ही पड़ेगा। तभी उसके लिए चीजें आसान होंगी। आसार तो कुछ ऐसे ही दिख रहे हैं क्यूंकि पीएम मोदी कई बार पाक को खुली चेतावनी दे चुके हैं। और अब भारत ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के साथ भी रिश्ते मजबूत करने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्यौता दे दिया है। इतना ही नहीं रूस और चीन से पहले ट्रंप ने भारत के पीएम से बात की है। ऐसे में अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों की मजबूती की तरफ इसे भी एक अहम कदम बताया जा रहा है।