ठोको ताली। जी हां, ये हम नहीं ये अक्सर सिद्धू पाजी कहते हैं। अरे हां, वही अपने नवजोत सिंह सिद्धू जी। कभी क्रिकेटर रहे और अब राजनीति की पिच पर उलटफेर में माहिर सिद्धू पाजी। सिद्धू पाजी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन ही अभी किए हैं और पंजाब में उनके सीएम बनने का ऐलान होने लगा। अरे जी, ये हम नहीं कह रहे ये वहां लगे पोस्टर बोल रहे हैं जी। जी हां, पंजाब में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे है, जिस पर लिखा है कि पंजाब में सिद्धू को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें। ये पोस्टर अमृतसर में लगे हैं।
आपको बता दें कि अमृतसर ईस्ट से ही सिद्धू चुनाव लड़ रहे हैं। अब ये पोस्टर बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ाए न बढ़ाए कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी कर रहा है जिनका रिश्ता भी अभी सिद्धू के साथ उतना मधुर नहीं माना जा रहा है। ऊपर से बात यह भी कि उस पोस्टर पर राहुल गांधी की भी फोटो लग गई है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से किसी का नाम सीएम के लिए नहीं लिया गया है।