बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए अनोखा कदम उठाया। ट्रेन से मुंबई से दिल्ली गए। पर, इस दौरान एक इतनी बड़ी गलती कर दिए कि सोशल साइट्स पर उनकी बहुत खिंचाई हो रही है। दरअसल वो ट्रेन की सीट पर अपना जूता पहने हुए बैठे दिख रहे हैं। ये फोटो खूब वायरल हो रही है
सोशल मीडिया पर ये फोटो आने पर शाहरूख की खूब आलोचना हो रही। लोग लिख रहे कि ये उम्मीद न थी। कुछ ने कहा ये क्या सलीका है बैठने का। एक ने लिखा कि क्या आप प्लेन में भी ऐसे ही बैठते हैं। कई ने और भी आक्रामक कमेंट किए हैं। आप भी वो फोटो देखिए