बॉलीवुड में यूं तो समय-समय पर कई भौकाली यानी बेहतरीन फिल्में बनती रही हैं। आज भी कई बेहतरीन फिल्मे हैं जिन्हें देखकर आप भी कहते होंगे कि वाह यार क्या गजब फिल्म बनी है। और आप दोस्तों को जरूर कहते होंगे कि यार ये फिल्म भाई जरूर देखना। मजा आ जाएगा भाई।
बिल्कुल,ये वो फिल्में होती हैं जो आंखों के जरिए दिल में उतर जाती हैं और जिनके किरदार आपमें गहरे समा जाते हैं और काफी दिनों तक याद रह जाते हैं। तो आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों की बात करते हैं यहां। कुछ भौकाली फिल्में जो ऑलटाइम फेवरिट के लिस्ट में भी हैं और जिन्हें जरूर देखा जाना चाहिए।
1. शोले

शोले एक जबरदस्त फिल्म है। आपने कई बार देखी होगी लेकिन हर बार देखने को जी चाहत होगा। इस फिल्म में जीतना किरदार हीरो का है उससे कमजोर विलेन नहीं है बल्कि गब्बर के डायलॉग तो कई बार अमिताभ और धर्मेंद्र पर भी 20 पड़ते हैं। यह फिल्म ऑल टाइम फेवरिट फिल्म है। इसे जितना देखो दिल नहीं भरता। राजेंद्र कुमार, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जया बच्चन और गब्बर के रोल में अमजद खान। और हां वो अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी को आप कैसे भूल सकते है...ह..ह्हा..हहा...।
2. आनंद

क्या गजब फिल्म है भाई। हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने कमाल की एक्टिंग की है। बाबू मोशाय वाले डॉयलॉग ने तो दिल जीत लिया। यह फिल्म भी जीतनी बार देखो मन करता है एक और देखो।
3. मुगल-ए-आजम

एक एपिक। एक फिल्म जो आज भी उतनी ही हिट है जितने अपने जमाने में थी। फिल्म की एक्टिंग हो या फिर फिल्म के गाने। आप भीतर तक उसमें डूब जाएंगे। पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला के बेहतरीन अभिनय से सजी-धजी इस फिल्म को शायद कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।
4. डीडीएलजी

और फिर जब दौर आता है मासूमियत भरे प्यार का तो सिर्फ एक ही फिल्म याद आती है अपने रोमांस किंग बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरूख खान की दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे। काजोल और शाहरूख की जोड़ी ने इस फिल्म को वो ऊंचाई दी कि आज भी मुंबई के एक सिनेमाघर में ये फिल्म हर रोज एक शो देखने के लिए लोग उमड़ पड़ते हैं।
5. जाने भी दो यारों

हंसा-हंसा कर रूला देगी ये फिल्म। गजब हसोड़ फिल्म है। साफ-सुथरी कॉमेडी के जरिए कैसे लोगों को गुदगुदाया जाता है इस फिल्म ने बखूबी बताया।