विद्युत जामवाल याद हैं न। बॉलीवुड में जब इस छोरे ने कदम रखा तो भौकाल काट दिया। अपने एक्शन से बड़े-बड़े महारथियों को स्तब्ध कर दिया। उनके एक्शन की तुलना हॉलीवुड के अभिनेताओं से होने लगी। कमांडो फिल्म के जरिए विद्युत ने कदम रखा और उनके चाहने वालों की लाइन लग गई। जबरस्त एक्टिंग, जबरदस्त एक्शन और फिर तो स्थापित ही हो गए बॉलीवुड में विद्युत जामवाल।
और अब विद्युत जामवाल कमांडो सीरिज की अगली फिल्म यानी कमांडो 2 लेकर आ रहे हैं। इस बार अपने एक्शन का ग्राफ और बढ़ा दिया है। इतना भौकाली एक्शन की आप भी देखेंगे भईया वाह ये तो विद्युत ही कर सकते हैं. आपको बता दे कि ट्रेलर लॉंच होते ही धूम मचाए हुए है। घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं। अगर आप चुक गए हैं तो तुरंत यहां देखिए और आनंद लीजिए इस ट्रेलर का।