आम आदमी पार्टी में फिर से बवाल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों में फिर लड़ाई का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आप के जिला संगठन स चिव कमलेंद्र सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से खफा प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने उन्हें निकाल दिया है और इस निकासी का खंडन शहर ईकाई ने कर दिया है। इससे माहौल गरमा गया है। दरअसल, फेसबुक कके जरिए ही माहेश्वरी ने कहा था कि आप कार्यकर्ता कोई भी हो लेकिन अगर वो निर्दलीय चुनाव में ताल ठोकेगा तो उसे पार्टी छोड़नी होगी।
और अब बात ये हो गई कि पार्टी की ही शहर इकाई ने इसे जायज ठहरा दिया है। पार्टी के ही अन्य पदाधिकारी इसे जायज ठहरा दिए हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि आप के इस घमासान को केजरीवाल जी कैसे रोक पाएंगे वो भी तब जबकि वे पंजाब के चुनाव में नजदीकी निगाह बनाए हुए हैं और वे वहां दमखम ठोके हुए हैं। जबकि यहां यूपी में माहौल इस तरह से गरमा गया है।