कॉलेज में हैं तो पढ़िए। मन लगाकर पढ़िए लेकिन खेलिए भी। गाइए भी और झूमिए भी। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद औऱ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं तभी आप सही तरीके से आगे बढ़ पाएंगे। सिर्फ पढ़ाई करके अच्छी नौकरी तो प्राप्त कर लेंगे लेकिन बहुमुखी प्रतिभा केधनी नहीं बन पाएंगे।
भौकाली बाबा फिर आपके लिए लाए हैं अपना लव लेटर। इस लव लेटर को खाली पढ़िए नहीं इसे गुनिए भी। इसे अपने जीवन में उतारिए। अगर आपने जीवन में इसे बखूबी उतार लिया तो फिर आपको आपके जीवन में सफल होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। तो कॉलेज लाइफ में पढ़ाई के साथ कॉलेज में जब भी सांस्कृतिक गतिविधियां हों या कोई भी कल्चरल एक्टिवटी हो तुरंत उसमें पहुंच जाइए। खुद को वहां भी साबित कीजिए। खेलकूद हो तो तुरंत उतर जाइए मैदान पर और खुद को साबित कर दीजिएगा वहां भी। आज की जिंदगी में जबकि आपको हर समय खुद को साबित करना है, ये सही प्रैक्टिस होगा आपके लिए। कॉलेज से अच्छी जगह कुछ भी नहीं है जिंदगी में सीखने के लिए। यह सबक हमेशा याद रखिएगा।
तो आज के लिए इतना ही। दीजिए भौकली बाबा को इजाजत और करते रहिए बाबा से यूं ही प्यार।