जॉली एलएलबी फिल्म तो याद ही होगी। खूब गुदगुदाई थी आपको। तब हीरो अरशद वारसी थे अब तो खिलाड़ी कुमार यानी सुपरस्टार अक्षय कुमार इस फिल्म के हिस्सा हैं। जी हां, जॉली एलएलबी पार्ट-2 तैयार है प्रदर्शन को और लगातार टीवी पर आप इसका प्रोमो देख ही रहे हैं और ट्रेलर भी खूबे धांसू है। लेकिन इन सब धमाके के बीच इस फिल्म को लग गया है तगड़ा झटका और फिल्म पहुंच गई है कोर्ट में।
जी सही सुने हैं आप। दुरुस्त सुने हैं आप। फिल्म कोर्ट में पहुंच गई है क्यूं ये आगे पढ़िए। दरअसल, फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर बॉम्बे होईकोर्ट में वकील अजय कुमार एस वाघमरे ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनके मुताबिक फिल्म में वकील किरादर को कोर्ट परिसर में नाचते-गाते दिखाया गया है जो कि न्यायाकि पेशे के सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने एलएलबी शब्द भी हटाने की मांग की है और कहा है कि इससे कानूनी पेशे की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। तो भईया इसकी सुनवाई 24 जनवरी को होगी और फिल्म 10 फरवरी को रीलीज होगी।