सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने एक बड़ा और विवादास्पद बयान दे दिया है। इस बयान ने राजनीतिक हलके में भूचाल ला दिया है। हालांकि अमर सिंह हमेशा ही अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं लेकिन किसी का नाम लेकर इस तरह से सरेआम इतना बड़ा आरोप लगाने से यह मामला तुल पकड़ लिया है।
जी हां., तो आपको बता दें कि अमर सिंह ने आशंका जताई है कि उनकी हत्या की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश समर्थक खुलेआम मेरे खिलाफ लगे हुए हैं. अमर ने आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव उन्हें निशाना बना सकते हैं। अमर ने कहा कि मैं रामगोपाल के टारगेट पर हूं। वे खुलेआम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे हैं। मैं वापस यूपी में सुरक्षित नहीं जा पाऊंगा। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी हत्या की जा सकती है।
आपको बता दें कि सीएम अखिलेश समाजवादी पार्टी में अमर सिंह को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। यही वजह है कि जैसे ही पार्टी की कमान उनके हाथों में आई उन्होंने अमर सिंह को पार्टी से तुरंत बाहर निकाल दिया। सपा के बुलाए गए अधिवेशन में जब अमर सिंह को बाहर निकाला गया उसका प्रस्ताव रामगोपाल यादव ने ही रखा था। अब पार्टी पूरी तरह से अखिलेश के कमान में है. ऐसे में अमर सिंह की एंट्री तो फिलहाल अब सपा में संभव भी नहीं है।