कभी इंडस्ट्री में अपनी तकरार के लिए जाने जाने वाले दो सुपरस्टार आजकल अपनी दोस्ती के लिए जाने जा रहे हैं। बल्कि फिल्मी गलियारों में तो यहां तक चर्चा होने लगी है कि अरे भईया ई क्या हो गया इतनी दोस्ती। इस दोस्ती की तो कसमें खानी चाहिए। एक लंबे तकरार के बाद का यह प्यार कई लोगों को तो हजम भी नहीं हो रहा है। पर, ये हैं ही ऐसे। जब दुश्मनी करते हैं तो टूटकर दोस्ती करते हैं तो टूटकर। जी हां, सही पकड़े हैं आप।
हम बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और बॉलीवुड के स्टार सलमान खान की दोस्ती की ही बात कर रहे हैं। इनकी दोस्ती की मिशाल अब किसी जमाने के फिल्मी जय-वीरू की दोस्ती से लोग देने लगे हैं। आजकल इनकी दोस्ती हर मंच पर दिख रही है। एक-दूसरे के फिल्म प्रमोशन की बात हो या फिर हंसी-ठिठोली इनकी जुगलबंदी देखते बन रही है। कोई पार्टी हो या फिर अवॉर्ड सेरेमनी दोनों दोस्त मिलकर महफिल जमा दे रहे हैं। कल तक इनकी तकरार के किस्से थे आजकल इनकी दोस्ती के किस्से आम हो रहे हैं।