फिल्म स्टार्स के फैन्स एक से बढ़कर एक होते हैं। वे दीवानगी की हद तक अपने स्टार को चाहते हैं और कुछ भी कर गुजरते हैं। लेकिन अक्षय कुमार के इस फैन ने जो किया है उसे पढ़कर आप भी कहेंगे तुझे सलाम ऐ अक्षय के फैन। अक्षय का यह जबरा फैन हरिद्वार से साइकिल से निकल लिया मुंबई अपने स्टार से मिलने। करीब 1600 किमी उसे साइकिल चलाना था लेकिन मन में था कि अपने सुपरस्टार से मिलने जा रहे हैं इसलिए थका नहीं डिगा नहीं और चलता रहा।
और 1600 किमी पार कर जब मुंबई पहुंचा तो उसकी मेहनत का फल भी मिल गया। उसके फेवरेट अक्षय कुमार उससे गले मिले और उसके साथ ली गई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। अक्षय ने उनका शुक्रिया कहा लेकिन साथ ही अन्य फैन्स से कुछ गुजारिश भी की। आप खुद पढ़ लीजिए। अक्षय ने लिखा है, यह व्यक्ति हरिद्वार से साइकिल पर मुझसे मिलने आया है. मैं आप सब से बहुत प्यार करता हूं लेकिन निवेदन करता हूं कि आप ऐसा कुछ न करें.'