भौकाली बाबा को आजकल भाभी जी घर पर हैं सीरियल की पुरानी अंगूरी भाभी बहुते याद आ रही हैं। बाबा रोज शाम चौपाल सजा ले रहे हैं और बस वही पुरानी अंगूरी भाभी के किस्से शुरू...। अमां इतना काहें याद करते हो पुरानी अंगूरी भाभी को..अइसा भी क्या था उनमें, कल दिनेसर पूछ क्या लिए...बबवा त बरस पड़ा। धरही तो लिए ससुर को..। आ फिर जो दू घंटा लेक्चर पेले पुरानी अंगूरी भाभी पर त उहां बइठे सब लोग समझ गए कि भइया बाबा अइसहीं नाही पुरानी अंगूरी भौजी को याद कर रहे हैं बल्कि दम तो है उनके तर्क में भी। बाबा थोड़ा नशे में थे..तो विकासवा को पकड़ लिए...लगे जिद करने कि तुम तो पतरकार हो..तुम्हरा तो जुगाड़ होगा एक बार कहो डायरेक्टरवा को कि उनको वापिस लाए। उनके बिना अब रात का खाना पचता नाही है।
अरे एक बार जो उनको देख लेते थे तो बस फिर क्या..रात कितने सुकून से कटती थी तुम लोग का जानोगे...अरे बाबा पर रहम करो बे..। विकसवो बाबा से पीछा छुड़वाने को बोल दिया कि हां बाबा, कल ही फोन करते हैं डायरेक्टरवा को...। विकासवा तो सरक लिया पर धरा गए हम।...पूरा रात जो बाबा हमें ज्ञान पेले तो हम समझ गए कि पुरानी अंगूरी भाभी वास्तव में लोगन के दिल में कइसे घर कर गई थीं। अब देखिए न...उनकी क्या-क्या अदा बाबा रात में हमको बता गए...।