दिग्गज पोर्न स्टार रहीं और अब बॉलीवुड में कदम जमा चुकीं सनी लियोनी अपने बोल्ड अंदाज के साथ ही अपने बयानों के लिए भी जानी जाती हैं।
सनी लियोनी ने इस बार फिर से अपने अंग के बीमा कराने वाली बात का जबाव देकर सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोनी से पूछा गया था कि उनका कौन सा अंग ऐसा है जिसके लिए वे बीमा करवाना चाहेंगी और इसी का जवाब दिया था सनी लियोनी ने।
आपको बता दें कि सनी लियोनी इस समय काफी चर्चा में हैं और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में उनके पास हैं। यहां तक की बॉलीवुड किंग शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म रईस में भी वे नजर आएंगी और इसे लेकर उनके हौसले बुलंद है। जाहिर है बॉलीवुड में वो भी किंग खान के साथ पर्दे पर काम करने का मौका मिले तो फिर किसके हौसले बुलंद नहीं होंगे। लीजिए हम भटक गए। तो हम बात कर रहे थे कि सनी किस अंग का बीमा करवाना चाहती हैं। जी हां, जब ये सवाल पूछा गया तो सनी ने मुस्कराते हुए कहा कि उनका सबसे खूबसूरत अंग उनका चेहरा है और वे इसी का बीमा करवाना चाहेंगी। मान गए न बेहद ही खूबसूरत जवाब देना जानती हैं सनी लियोनी।