Posted by rajusingh in
राजनीति
January 20, 2017
यौन उत्पीड़न का आरोपी और तीन साल से जेल में बंद नारायण साईं चुनाव लड़ना चाहता है। वह भी यूपी में। यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए वो दमखम ठोकना चाहता है। आपको बता दें कि ये आसाराम बापू का बेटा है। आसाराम खुद यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद हैं और ये भी जेल में बंद है।
बताया जा रहा है कि जेल में बंद नारायण साईं 'ओजस्वी पार्टी' के तहत यूपी में उतरने की तैयारी में है। इसके लिए वो पूरी तरह से तैयारी भी कर लिया है और यूपी के 150 विधानसभा सीटों से पर चुनाव लडेगा। पार्टी की तरफ से बताया जा रहा है कि साईं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के शिवपुर और गाजियाबाद के साहिबाबाद सीट दोनों ही जगह से चुनाव लड़ने का इच्छुक है। आपको बता दें कि 2013 में भी इसने चुनाव लड़ने की तैयारी की थी लेकिन पकडे जाने के बाद हसरत धरी रह गई।