भौकाली बाबा की चुनावी हमजोली
भौकाली बाबा के साथ चुनाव तक चुनावी हमजोलियों का मजा लेते रहिए। चुनाव तक वादा है एक से बढ़कर एक दिलचस्प किस्से सुनाएंगे आपको। आप भी कपार पकड़ लेंगे कि बबवा तो जबर लिखता है।
हां तो भईया इसे ही तो कहते हैं राजनीति। अब राजनीति भी जलेबी जैसी सीधी होने लगे तो आप आरोप लगाएंगे और टेढी हो गई तो आपसे रहा नहीं जा रहा है। एक काम कीजिए...कुछ मत कीजिए। खाली तमाशा देखिए महाराज। काहें आपका पेट फाट रहा है। राजनीति तो ऐसे ही होगी।
कैसे होगी आगे पढ़िए। तो भईया होगी ऐसे कि हम सत्तासीन पार्टी के बारे में चुनाव से पहिले प्रचार करेंगे कि इसके कारण यूपी का हाल बेहाल होई गवा है। हम गाना बजाएंगे कि 27 साल यूपी बेहाल। हम लोगों से कहेंगे कि ऐसे पार्टियों और नेताओं से बच के रहियो रे बाबा।
इस तूफानी प्रचार से पहिले हमें लगेगा कि हम सरकार बना लेंगे और हम और आरोप लगाएंगे लेकिन चुनाव नजदीक आते ही हमारी हवा निकलने लगेगी। हमारी पार्टी का बड़ा-बड़ा नेता पहिले ही मैदान से भाग जाएगा और सामने दिखने लगेगा कि नाव तो डूबने वाली है तो भईया हम सट जाएंगे उसके साथ जो नाव का खेवनहार बन जाए और लगा दे हमरी नाव को पार। और अगर उसके साथ सटने का मौका मिल गया तो जो बेहाल वाला हाल था न ...उसे धीरे से हम कोने में कहीं पटक आएंगे और कहेंगे नहीं भाई हालचाल तो सब ठीक है। कुछ भी बेहाल नहीं हुआ। बस समझ गए न...।
आगे हम नहीं समझाएंगे। और नाहीं हम किसी का नाम लेंगे। अगर आप यूपी वाले हैं तो इतनी पॉलिटिक्स तो भईया समझते ही होंगे आप...। तो बौलिए भौकाली बाबा की जय...।
(अगर आप भी राजनीति में दिलचस्पी लेते हैं और चुटीले शब्द हैं आपके पास तो लिख भेजिए हमें। हम उसे और चुटीला बनाकर यहीं पर परोस देंगे सबके लिए। हमारी मेल आईडी है bhaukalibaba007@gmail.com)