एआईएमआईएम प्रमुख असीदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फिर बड़ा हमला बोला है। ओवैसी ने हमला करते हुए कहा कि अच्छा हुआ ताजमहल और लालकिला पहले बन गए। अगर ऐसा न हुआ होता तो मोदी उसका भी श्रेय खुद ही ले लेते।
आपको बता दें कि जबसे खादी विभाग के कैलेंडर पर चरखा कातते मोदी की तस्वीर छपी है, विवाद थम नहीं रहे हैं। पूरा अपोजिशन लगातार मोदी पर हमलावर है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी एक बड़ा धड़ा लगातार इसके विरोध में लिखता रहा है। मामला ज्यादा बढ़ा तो सरकार ने सफाई में कहा कि बिना इजाजत ऐसा किया गया और नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। उधर, कुछ ने तारीफ करते हुए लिखा कि अब मोदी की फोटो के बाद खादी के भी दिन अच्छे आ जाएंगे।