हिंदी फिल्मों के प्रोड्यूसर पर रेप और न्यूड तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी का आरोप लगा है। हैदराबाद में रेप का मामला दर्ज कराया गया है। रेप का मामला दर्ज कराने वाली 25 साल की एक महिला है। महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले 2 साल से प्रोड्यूसर करीम मोरानी उसके साथ कई बार रेप किया और उसे धमकी देते रहे कि अगर वो पुलिस में गई तो उसकी न्यूड तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे।
इस डर के कारण वो अब तक उनकी शिकायत नहीं कर पा रही थी। उधर, प्रोड्यूसर के प्रवक्ता ने इन दावों को झूठा बता दिया दिया है। महिला का आरोप है कि एक शादी समारोह में मोरानी मिले थे और वहीं नंबर लिया था। मुंबई मिलने बुलाए और वाइन पिलाई जिसके बाद वो बेहोश हो गई तो उसके बाद उसका रेप किया गया।