कपूर खानदान के किसी एक्टर को फिल्मों के अवॉर्ड खरीदने पड़ें तो आप क्या कहेंगे। इस जानकारी पर निश्चित ही आपको हैरत होगी। लेकिन जे जानकारी सही है बॉस। खुद कपूर खानदान के वारिस और अपने जमाने के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने ये बात कबूल की है।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर की एक किताब सामने आई है। नाम है खुल्लम खुल्ला-ऋषि कपूर अनसेंसर्ड। अब नाम खुल्लमखुल्ला है तो बातें भी पूरी खुल्लमखुल्ला होंगी ही। तो इसमें ऋषि कपूर ने अपनी निजी जीवन का पूरी तरह से खुलासा किया है। अपने किताब के विमोचन पर ऋषि ने बताया कि बॉबी फिल्म में अभिनय के लिए अवॉर्ड पाने के लिए उन्हें एक इंसान को 30 हजार रुपए देने पड़े थे।
दरअसल, हुआ ये कि बॉबी के रीलिज के बाद एक आदमी उनके पास आया और बोला कि अगर इतने पैसे मिल जाएं तो वह अवॉर्ड दिला देगा। ऋषि कपूर ने तुरंत पैसे दे दिए। उन्होंने कहा कि अगर वो पैसे नहीं भी देते तो अवॉर्ड उन्हें ही मिलता।