कोई दिवाना कहता है, कोई पागल समझता है, अपनी इस कविता के जरिए युवा दिलों पर राज करने वाले कवि और आम आदमी पार्टी से नेता बने कुमार विश्वास अब पाला बदलने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि विश्वास बीजेपी का दामन थामने वाले हैं और इसी विधानसभा चुनाव में वो लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। अब अपने दिल की बेचैनी को तो विश्वास ही भली भांति समझते होंगे लेकिन इस बात के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
चर्चाओं के मुताबिक अगले कुछ दिनों में विश्वास बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो पंजाब में सरकार बनाने के आम आदमी पार्टी के मंसूबे को तगड़ा झटका लग सकता है क्यूंकि पंजाब में कुमार विश्वास पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले हैं और युवाओं में उनका जबरदस्त क्रेज है जिसका फायदा आप को मिलता।