शादीशुदा भाभियों पर दिल आ जाना। ई आम बात है। इसमें बहुत अइसा नहीं है कि आप नाक भौं सिकुड़ना लगे। इसमें कुछ गंदा भी नहीं है। हां, अगर इसमें सिर्फ और सिर्फ ये एक सीमा तक ही रहे तो। कई बार ये सीमा से आगे भी चला जाता है। जइसे शादीशुदा भाभी के साथ शारीरिक संबंध बन जाते हैं या फिर शादीशुदा भाभी के साथ कोई फरार हो जाता है। इस तरह की खबरें भी खूब सामने आती हैं। पर, आखिर क्या वजह है कि तमाम कुंवारी लड़कियों के होने बावजूद एक लड़के का दिल इन उम्रदराज या फिर शादीशुदा भाभियों पर अधिक आती है।
ज्यादातर ग्रेजुएशन स्तर के ये छात्र होते हैं जो घरों से दूर कहीं रूम रेंट पर लेकर रहते हैं और उन्हें पड़ोस में रहने वाली भाभी से इश्क सा हो जाता है। कई बार ये इश्क नहीं बल्कि हवस भी होता है। पर, कई बार कुछ और भी कारण होते हैं। बाबा भौकाली का रिसर्च तो जारी ही रहता है। तो बाबा ने कर डाला इस पर भी रिसर्च और पाया कि सिर्फ हवस या ठरक ही नहीं बल्कि कई और कारण भी हैं कि शादीशुदा भाभियों पर आ जाता है दिल। आप भी जानिए।...