पाकिस्तान को अब करारा जवाब मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत अकेले शांति के रास्ते पर नहीं चल सकता. पाक को भी इसी रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने साफ कर दिया कि अगर पाक भारत के साथ वार्ता चाहता है तो पहले वो खुद को आतंकवाद से अलग करे।
पाकिस्तान को पीएम ने खूब खरी-खोटी सुनाई। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी काफी तल्ख हैं। ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को काफी सख्ती से देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है कि वो अपनी हरकतों से बाज आ जाए।
इस दौरान मोदी ने अपने लाहौर यात्रा के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा कि हम तो लगातार संबंधों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी नहीं मान रहा है और वो लगातार आतंकी कार्रवाईयों को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है।