अपने चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर को जरूर कुछ न कुछ हो गया है। अब का हुआ है पप्पा कसम ई तो शाहिद भाई ही बताएंगे। पर, आजकल शाहिद भाई का जो व्यवहार है ऊ तो बदला-बदला लग रहा है और ऊ व्यवहार बता रहा है कि शाहिद भाई को कुछ तो हो गया है। मीडिया के इतने दुलारे शाहिद अगर मीडिया पर भड़क जाएं, अमूमन प्रेस कांफ्रेंस या किसी भी अइसी जगह जहां कैमरा हो वहां अपनी कारस्तानियों और बोलने के अंदाज से सबको अपना बना लेने वाले शाहिद अगर मीडिया के किसी सवाल पर उटपटांग जवाब दें तो भई फिल्मी गलियारे से तो यही आवाज आएगी कि अपने शाहिद भाई को कुछ हो गया है। शाहिद फाड़ू सेलीब्रेशन के लिए जाने जाते रहे हैं लेकिन उड़ता पंजाब को सेंसर के ऊपर मिली जीत पर जब सब जश्न में डूबे थे अगर शाहिद भाई के चेहरे पर कोई सिकन है तो सवाल उठना लाजिमी है। शाहिद के उस गुदगुदाते, हंसाते, चाकलेटी, हैंडसम चेहरे पर अगर उदासी पसर जाए तो सवाल उठेगा और उठ रहा है। हर कोई पूछ रहा है कि भईया शाहिद भाई को क्या हो गया है..। उड़ता पंजाब से पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे और मीरा राजपूत से शादी के बाद से मीडिया में छाए शाहिद का अचानक बदला यह रूप किसी को भी अच्छा नहीं लग रहा।
आगे की स्लाइट में पढ़िए...क्यूं एक सवाल पर भड़क गए शाहिद