कई राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पार्टियों और नेताओं की अग्नि परीक्षा होगी। पर, यह हमारी भी अग्नि परीक्षा है। भौकाली बाबा का हर किसी से निवेदन है कि हम भी अपना कर्तव्य निभाएं। चुनाव में सिर्फ नेताजी ही मेहनत करेंगे और फिर पांच साल मलाई काटेंगे कि हम भी मेहनत करेंगे। हमें बहुत मेहनत नहीं करनी। पर, जो मेहनत हमें करनी है वो कल की बदलती तस्वीर के लिए है।
हमें क्या करना है। हमें वोट करना है। ये हमारी जिम्मेदारी है। और अधिक से अधिक संख्या में वोट पड़े इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। इसके लिए हमें लोगों को प्रेरित करना होगा। लोगों को समझाना होगा कि असली लोकतंत्र में सारा हथियार हमारे पास है। साफ-सुथरी राजनीति को बढ़ाने, अच्छे नेता को जीताने के लिए हमें प्रयास करना ही होगा।
अगर हम वोट नही डालते हैं तो फिर नेता अगर काम न करे तो हम सवाल भी उठाने का हक नहीं रखते हैं क्यूंकि हम तो पहले ही गलती कर दिए हैं। तो आइए कसम खाएं कि हम साफ सुथरी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए वोट जरूर डालेंगे।