एक ठो एक्ट्रेस हैं अलीशा खान। इमरान हाशमी के साथ इनकी एगो फिल्म आईना आने वाली है। अब ई हो गई हैं बेघर। इनके एक्स ब्वायफ्रैंड ने धोखा दे दीहीस। उनके कुछ पर्सनल वीडियो को सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी दे दी और मांग लिया 50 लाख रुपए। अब इतना पइसा कहां से लातीं अलीशा। बस उसके खिलाफ चली गईं थाने। अलीशा का कहना है कि थाने जाकर शिकायत करना पड़ गया भारी। घर वालों को मालूम चल गया माजरा क्या है। उन लोगों ने घर से कर दिया बेदखल। इसके बाद अलीशा आ गईं सड़क पर। धक्के खाने लगीं। कभी सड़क पर इधर-उधर रात बिताया तो कभी दोस्तों के घर रात गुजारे।
एक बात और बता दें आपको जो खुलासा एक ठो न्यूज पोर्टल ने किया है, उसके मुताबिक अलीशा गाजियाबाद शहर को बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन पोती हैं। ओ तेरी, इत्ते बड़े घर की लड़की और इस तरह इहां-उहां रात बीता रही है। अलीशा खुद बताईं कि उन्हें भाई और मां ने घर से निकाल दिया है। सिर छिपाने के लिए कभी मंदिरों में तो कभी किसी फ्रेंड के यहां रह रही हैं। अलीशा इससे पहले भी 'माय हसबैंड्स वाइफ' में रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा कई ठो म्यूजिक एलबम में भी दिख चुकी हैं।