आरजे अभिलाष थपलियाल। नाम तो सुना ही होगा। आवाज भी सुनी होगी। अब उनकी एक्टिंग देखेंगे आप। जी हां, अपनी आवाज की जादू से हम सबको रिझाने वाले अभिलाष, मफलरमैन के किरदार से हम सबको गुदगुदाने वाले अभिलाष अब अपनी एक्टिंग के जरिए हमें लुभाने आ रहे हैं। अभिलाष मखना फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मार रहे हैं और सबसे खास यह कि बिना ऑडिशन ही दिल्ली के इस छोरे को यह फिल्म ऑफर हुई है।
दिल्ली के रहने वाले अभिलाष मुंबई में आरजे हैं। अपनी आवाज के साथ-साथ अपने ह्यूमर के लिए भी अभिलाष खूब जाने जाते हैं। यही वजह है कि जब मफलरमैन के अवतार में वो सामने आए तो लोगों ने उसे हाथों हाथ लिया। उनके वीडियो यूट्यूब पर छा गए। और एक दिन एक ऐसा नेक काम किया अभिलाष ने कि पहुंच गए कॉमेडी के सबसे बड़े शो यानी कपिल शर्मा के शो में। वहां एक बुजुर्ग की मदद के लिए पहुंचे थे अभिलाष। और उस शो में फिर उनका जलवा देखते बना। और इन सब कारणों से धीरे-धीरे मुंबई नगरी में ये छोरा खुद को उस मुकाम तक पहुंचाता गया जहां से उसके लिए दूसरी बड़ी खिड़कियां खुलती गईं। और उन्हीं खुलती खिड़कियों में से मायानगरी में पहुंचने की भी एक खिड़की रही। बिना ऑडिशन सीधे उन्हें फिल्म में जो लीडिंग कैरेक्टर हैं, उसमें अभिलाष भी एक हैं। बता दें कि पिंक में अपने जोरदार अभिनय के लिए सहारी गई तापसी पन्नू भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं साथ में शाकीब सलीम भी हैं।
फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम पर अभिलाष कहते हैं-बस मैं एंज्वाय कर रहा हूं अपने नए सफर को। जिंदगी के इस नए अनुभव और एक खूबसूरत पड़ाव को। बहुत कुछ सीख रहा हूं। नया अनुभव है इसलिए रोमांचित हूं। चूंकि मैं लाइव शो करते रहा हूं और सीधे तौर पर नहीं लेकिन कहीं न कहीं एक्टिंग से जुड़ाव रहा है इसलिए पहली बार फिल्म में एक्टर के बतौर कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन फिल्मी दुनिया को नजदीक से महसूसना मेरे लिए जरूर नया है।