@ बाबा भौकाली
ये लड़कियों को खुलेआम सड़क पर अचानक चूम लेता है। लड़कियां असहज हो जाती हैं। जब तक खुद को संभालतीं तब तक भाग कर दूसरी लड़की को चूम लेता है। ये यहीं नहीं रूकता ये बकायदा इसका वीडियो बनाता है और यू ट्यूब पर डाल देता है जैसे इसने कितना महान काम किया हो। लेकिन उसे यह नहीं समझ आया कि यह जो कारस्तानी वो सड़कों पर कर रहा है वो वास्तव में अपराध है और अब वो पुलिस के रडार पर है। अब पुलिस पूछेगी उससे की भईया ये क्या कर रहे थे सड़क पर।
दरअसल, ये पूरा खेल वो कर रहा था प्रैंक वीडियो बनाने के नाम पर। प्रैंक वीडियो के नाम पर इस बार सारी हदें पार हो गईं। आरोपी का क्रेजी सुमित नाम से यूट्यूब पर वीडियो चैनल है और वो इसी चैनल पर अपने प्रैंक वीडियो डालता है। अब वह माफी मांग रहा है। कह रहा है कि यह वीडियो सिर्फ प्रैंक था और पहले से पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था। उसे नहीं पता था कि उसका मजाक इतना तूल पकड़ेगा। लेकिन दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि महिलाओं के इज्जत के साथ कोई समझौता नहीं होगा। जो भी है उसे सजा मिलेगी। पुलिस ने कहा है कि पीडित लड़कियां भी सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके और उन्हें सबक सीखा सकें।