साउथ की हिरोइनों के तो हम सब दिवाने हैं। उनकी एक-एक अदा पर हम झूम जाते हैं। उनकी एक्टिंग रूला जाती है तो कई बार दिल में गहरे उतर जाती हैं। इनकी कमाई भी कुछ ऐसी ही है। मतलब करोड़ों में कमाती हैं ये एक्ट्रेसेस। रकम सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। आप सोचेंगे कि सिर्फ साउथ में होकर इतनी रकम कैसे तो मैं कहूंगा कि ये हिरोइनें कई बार अपने दम पर फिल्मों को अच्छी कमाई करा ले जाती हैं और दूसरा बॉलीवुड के जरिए इन हिरोइनों ने पूरे देश के स्तर पर अपनी प्रतिभा अब साबित कर दिया है। तो आइए जानते हैं कौन कितना कमाता है...
बाहुबली फिल्म को कौन भूल सकता है। जी हां, तो बाहुबली में लीड एक्टर प्रभास की मां के किरदार में जिस अभिनेत्री ने छाप छोड़ी यानी अनुष्का शेट्टी वो इस समय साउथ में बहुत ज्यादा पैसा लेती हैं। उन्हें करीब एक फिल्म के लिए 4 करोड़ तक मिलते हैं। वहीं सिंघम जैसी फिल्मों से हिंदी में यानी बॉलीवुड में भी जगह बनाने वाली काजल अग्रवाल भी पीछे नहीं है। वो हर फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रूपए चार्ज कर रही हैं। समांथा रूथ करीब 2 करोड़ तो वहीं रकुल प्रीत सिंह भी अब एक करोड़ रुपए हर फिल्म से लेने लगी हैं। इसके अलावा नयनतारा और त्रिशा भी करीब एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं बाहुबली में लीड रोल निभाने वाली तमन्ना भाटिया अभी 90 लाख के आसपास हर फिल्म कमा रही हैं।