आमिर खान...। जबरदस्त एक्टर हैं भईया। माने बॉक्स आफिस पर हमेशा ट्रेंड सेट करते हैं। कोई भी फिल्म हो, कोई भी किरदार हो अगर आमिर हैं तो उसे जीवंत होना ही होना है। हर किरदार के साथ अइसे डूबते हैं कि बस पूछो मत...अपनी पूरी काया ही बदल देते हैं। अचानक देख लिए तो अंखिए चौंधिया जाएगा। समझे नहीं पाएंगे कि आमिर बाबू ही हैं क्या ई ...ई खासियत है आमिर खान की।
अब देखिए न दंगल में आ रहे हैं। पूरे शरीर को बदल दिए हैं। घुस गए हैं एकदमे किरदार में आ लुक अइसा कि आप उछल पड़ेंगे। पीछे याद कीजिए गजनी में क्या कहर ढाए थे...। आ पीके ..मजा गया न..। पप्पा कसम मंगल से अरे हं, ऊहे मंगल पांडे से लेकर दंगल तक उनको देख लीजिए। उनके किरदार आ रूप को ...मजा न आ जाए त कहिए..आप भी कहेंगे मान गए भाई अइसे ही नहीं हैं आमिर मिस्टर परफेक्सनिस्ट..। त लीजिए बाबा भौकाली ला दिहिन हैं आपके लिए मंगल से दंगल तक के आमिर को..।